Indian Railways News => | Topic started by RailXpert on Aug 15, 2012 - 06:00:08 AM |
Title - स्टेशन पर तलाशे गए संदिग्धPosted by : RailXpert on Aug 15, 2012 - 06:00:08 AM |
|
झांसी। स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को सुरक्षा व्यवस्था के तगड़े इंतजाम रहे। देर रात तक आरपीएफ व जीआरपी संयुक्त रूप से चेकिंग करती रही। मंगलवार को सुबह से ही आरपीएफ व जीआरपी के जवान रेलवे स्टेशन पर संदिग्धों की तलाश में जुटे थे। नई दिल्ली से भोपाल जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस की डॉग स्क्वाएड की मदद से जांच की गई। इसके बाद प्लेटफार्मों पर यात्रियों के सामान की भी चेकिंग की गई। शाम के समय वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त राजीव कुमार यादव के नेतृत्व में जवानों ने नई दिल्ली जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस, साबरमती एक्सप्रेस, कुशीनगर एक्सप्रेस, पठानकोट एक्सप्रेस, उत्कल एक्सप्रेस, श्रीधाम एक्सप्रेस, राजधानी एक्सप्रेस आदि की डॉग स्क्वाएड की मदद से जांच की। इस बीच वेटिंग हाल, पार्सल, विश्रामालय, भोजनालय व रेलवे परिसर में बैठे यात्रियों से पूछताछ भी की गई। दिन भर प्रवेश द्वार पर मेटल डोर डिटेक्टर व सीसीटीवी कैमरों की मदद से स्टेशन आने- जाने वालों की निगरानी चलती रही । चेकिंग के समय आरपीएफ इंस्पेक्टर एस के सिंह, जीआरपी इंस्पेक्टर ए के निगम, उपनिरीक्षक बी डी उमराव, वी के यादव, सत्येंद्र भदौरिया, सुरेश सिंह, ए के गोस्वामी, अमित मीणा आदि मौजूद थे। |