Indian Railways News => Topic started by messanger on Apr 24, 2012 - 18:00:05 PM


Title - स्टेशन पर जल्द लगाएं सीसीटीवी कैमरे
Posted by : messanger on Apr 24, 2012 - 18:00:05 PM

ग्वालियर। रेलवे स्टेशन पर पर्चे-पोस्टर चिपकाने या इमारत को गंदा करने वालों पर पांच से दस हजार रुपए का जुर्माना लगाएं, उन पर संपत्ति को क्षति पहुंचाने का मामला दर्ज करें। सांसद यशोधरा राजे सिंधिया ने ये निर्देश सोमवार को स्टेशन के विकास कार्यो की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि प्लेटफार्मो पर सीसीटीवी कैमरे जल्द लगाने का काम किया जाए।

रेलवे स्टेशन के विकास कार्यो का सांसद यशोधरा राजे ने शाम को जायजा लेने के बाद वीआईपी रूम में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक अशोक गुप्ता, एसपी मकरंद देउस्कर, डीएसपी ट्रैफिक अजय कुमार त्रिपाठी, टीआई नरेश अन्नोटिया आदि उपस्थित थे। डीआरएम ने कहा कि सर्कुलेटिंग एरिया में ट्रैफिक व्यवस्था के लिए एमआईटीएस के सेवानिवृत्त प्रोफेसर से प्लान बनवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्लेटफार्म एक के पोर्च के सामने से पार्किग का रास्ता निकालने व पोर्च में वीवीआईपी वाहनों को ही प्रवेश देने की व्यवस्था की जाएगी। प्लेटफार्म चार के बाहर डिवाइडर लगाकर वाहनों को संचालित किया जाएगा।

रायरू मालगोदाम के प्लान को देखने के बाद सांसद ने इसकी विशेषताएं जाननी चाहीं, तो अधिकारियों ने कहा कि रेलवे बोर्ड ने इसे खुद तैयार किया है और आधुनिक है। सांसद ने मालगोदाम पर कवर्ड शेड के लिए धन की कमी होने पर प्रस्ताव बनाकर उन्हें देने को कहा। रायरू में बन रही सेना की साइडिंग के लिए उन्होंने सेना के अफसरों के साथ मिलकर प्लानिंग करने का सुझाव दिया।

स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे का प्रस्ताव अब तक न बनाए जाने पर सांसद यशोधरा राजे ने नाराजगी जताई और एसपी देउस्कर को इस संबंध में जल्द प्रस्ताव बनाने को कहा। उन्होंने कहा कि शहर में कैमरों के लिए 25 लाख दिए हैं, तो स्टेशन के लिए भी फंड एकत्र करा देंगे। एसपी ने बताया कि इन कैमरों की कनेक्टिविटी शहर में लगे कैमरों व कंट्रोल रूम से रखी जाएगी।

आरक्षण टोकन व्यवस्था बंद होने पर जताई नाराजगी

सांसद ने स्टेशन पर आरक्षण कार्यालय में टोकन व्यवस्था बंद होने पर भी आपत्ति जताई। इससे दलालों का प्रभाव बढ़ता दिख रहा है। इस पर वरिष्ठ मंडल रेल प्रबंधक (वाणिज्य) राजेश कुमार सिंह ने कहा कि आरक्षण फार्मो पर नंबरिंग की व्यवस्था के लिए एक पर्यवेक्षक की ड्यूटी लगाई जाएगी।