Indian Railways News => | Topic started by riteshexpert on Oct 30, 2012 - 19:42:55 PM |
Title - स्टेशन पर छुट्टा होंगे ‘डॉलर’Posted by : riteshexpert on Oct 30, 2012 - 19:42:55 PM |
|
जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : कुंभ के दौरान रेल यात्रियों को फुटकर की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके लिए उत्तर मध्य रेलवे जंक्शन सहित कुछ अन्य स्टेशनों पर ‘मनी चेंजर काउंटर’ खोलेगा जहां से मुसाफिर आसानी से बड़ी नोट के बदले छुट्टा प्राप्त कर सकेंगे। राष्ट्रीयकृत बैंकों के सहयोग से खोले जाने वाले इन काउंटरों पर विदेशी करेंसी को बदलने की सुविधा देने पर भी बातचीत चल रही है। कुंभ मेले के दौरान रेलवे को बड़ी संख्या में यात्रियों के टेनों से आने की उम्मीद है जिनमें देश के विभिन्न प्रांतों के साथ बड़ी संख्या विदेशों से आने वाले सैलानियों की भी होगी। अक्सर देखा जाता है कि टिकट लेने अथवा खाने-पीने की सामग्री खरीदने के दौरान यात्री अपने पास में खुदरा पैसे न होने की समस्या बताते हैं। खुदरा नहीं होने पर कई बार गंभीर समस्या खड़ी हो जाती है। कुंभ मेला में संगम नगरी आने वालों को खुदरा की समस्या का सामना न करना पड़े, इसके लिए उत्तर मध्य रेलवे ने कुंभ के दौरान रेलवे स्टेशनों पर मनी चेंजर काउंटर खोलने का निर्णय लिया है। फिलहाल सात काउंटर खोलना अभी प्रस्तावित है जिसमें से इलाहाबाद जंक्शन पर चार, नैनी जंक्शन पर 02 और संगम क्षेत्र स्थित रेलवे परिक्षेत्र में 01 मनी चेंजर काउंटर खोला जाएगा। इसके लिए भारतीय स्टेट बैंक सहित अन्य राष्ट्रीयकृत बैंकों से रेलवे ने बातचीत की है। इन काउंटरों से देसी-विदेशी मुसाफिर खुदरा पैसे प्राप्त कर सकते हैं, रेल सूत्रों के अनुसार डॉलर जैसी विदेशी करेंसी को भी चेंज करने की सुविधा देने की बात है किंतु अभी बैंकों से बातचीत चल रही है। |