Indian Railways News => | Topic started by railenquiry on Jul 23, 2012 - 03:19:57 AM |
Title - स्टेशन के सुरंग पथ से जल निकासी शुरूPosted by : railenquiry on Jul 23, 2012 - 03:19:57 AM |
|
खड़गपुर (प.मेदिनीपुर) : लीजिए जन-जन में लोकप्रिय 'दैनिक जागरण' की एक और खबर रंग लाई, जिसके प्रकाशित होते ही रेल प्रशासन द्वारा समस्या के समाधान में और तेजी दिखाई। बताते चलें कि 21 जुलाई को 'दैनिक जागरण' में पश्चिम मेदिनीपुर जिलांतर्गत खड़गपुर रेलवे स्टेशन परिसर स्थित सुरंग पथ में जल भराव की वजह से पांच दिनों से सुरंग पथ बंद होने की वजह से यात्रियों को हो रही परेशानियों के आशय से एक खबर प्रकाशित की गई थी, जिसके बाद रेलवे महकमा हरकत में आ गया और शनिवार से जल निकासी के कार्य में और तेजी नजर आई। अधिकारियों ने जल्द ही इस पथ पर आवागमन शुरू होने की घोषणा की है। खड़गपुर रेल मंडल के वरिष्ठ मंडलीय वाणिज्यिक प्रबंधक विवेक कुमार ने कहा कि सुरंग पथ चालू करने का जोरदार प्रयास जारी है। उन्होंने जल्द ही इस पथ को यात्रियों को खोल देने का आश्वासन दिया। ज्ञातव्य है कि इससे पूर्व 19 जुलाई को वार्ड-20 स्थित रेलवे स्कूल के समीप स्थित मंदिर के पास जमा कचरे के ढेर में लगभग 50 वर्षीय एक अधेड़ के पड़े होने की खबर 'जागरण' में प्रकाशित की गई थी, जिसके बाद नगरपालिका प्रशासन समेत स्वंयसेवी संस्था हरकत में आई और उक्त बीमार व्यक्ति को वहां से उठाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। |