Indian Railways News => | Topic started by irmafia on Sep 08, 2012 - 15:01:34 PM |
Title - स्टेशन के रिटायरिंग रुम में हंगामाPosted by : irmafia on Sep 08, 2012 - 15:01:34 PM |
|
हरिद्वार। स्टेशन के रिटायरिंग रुम में एक पुरुष और महिला के संदिग्ध तरीके से स्टेशन के रिटायरिंग रुम में ठहरे होने को लेकर स्टेशन में जमकर हंगामा हुआ। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची जीआरपी दोनो को थाने ले आई। बाद में परिजनों के आने के बाद छोड़ दिया।शुक्रवार को स्टेशन में किसी ने अफवाह उड़ा दी कि एक पुरुष और महिला संदिग्ध अवस्था में स्टेशन के रिर्जवेशन हाल के ऊपर बनें रिटायरिंग रुम के कमरा नंबर सात में रुके हुए है। अफवाह फैलते ही थोड़ी देर में कमरे के बाहर रेल कर्मियों की भीड़ लग गई। सूचना पर मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस दोनों को थाने ले आई। दोनों ने पुलिस को बताया कि वह देहरादून के रहने वाले हैं और हरिद्वार किसी काम से आए थे। इस पर पुलिस ने पुरुष एवं महिला के परिजनों से संपर्क कर उन्हे थाने बुलाया। शाम के परिजनों के पहुंचने पर पुलिस ने दोनों को जाने दिया। जीआरपी थाना प्रभारी देवेंद्र नबियाल ने बताया कि महिला और पुरुष रिश्तेदार थे। जिन्हे उनके परिजनों के आने के बाद छोड़ दिया गया। वही स्टेशन अधीक्षक जीके दास ने इस प्रकार की किसी जानकारी से अनभिज्ञता जताई। |