Indian Railways News => | Topic started by Mafia on Aug 14, 2012 - 06:00:13 AM |
Title - स्टेशन की दूसरी लगेज स्केनर मशीन आज से होगी चालूPosted by : Mafia on Aug 14, 2012 - 06:00:13 AM |
|
गाजियाबाद : गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर विजयनगर की तरफ से लगाई गई लगेज स्केनर मशीन सोमवार से चालू होगा। रविवार को मशीन का चालू करने का प्रयास किया गया, लेकिन मशीन को पावर बैकअप नहीं मिल पाने के कारण उसे चालू नहीं किया जा सका। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि 15 अगस्त से पहले सभी सीसीटीवी कैमरे व दोनों लगेज स्केनर मशीन काम करने लगेंगे। गाजियाबाद स्टेशन के सभी प्लेटफार्म और फुटओवर ब्रिज पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। स्टेशन पर कुल 35 कैमरे लगाए गए हैं और प्लेटफार्म नंबर-4 पर कंट्रोल रूम बनाया गया है। इसके अलावा स्टेशन के दोनों प्रवेशद्वार पर डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर के साथ लगेज स्केनर मशीन लगाई हैं। शनिवार से स्टेशन के मेन प्रवेश द्वार पर लगाए गए लगेज स्केनर मशीन को चालू कर दी गई, लेकिन विजय नगर की तरफ से लगी मशीन को रविवार को भी चालू नहीं हो सकी है। आरपीएफ इंस्पेक्टर वीशोक गुप्ता ने बताया कि रविवार को तकनीकी कारण से मशीन चालू नहीं हो सकी , लेकिन इसे रविवार से चालू कर दी जाएगी। |