Indian Railways News => Topic started by railgenie on Jul 02, 2013 - 18:01:49 PM


Title - स्टील एक्सप्रेस में लगेगी नई पैंट्री कार
Posted by : railgenie on Jul 02, 2013 - 18:01:49 PM

स्टील एक्सप्रेस के यात्रियों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा देने पर रेलवे विचार कर रहा है। पिछले दिनों दक्षिण पूर्व रेलवे के वर्क शॉप में तैयार नयी पैंट्री कार चक्रधरपुर मंडल को सौंपी गई। चक्रधरपुर मंडल के सीनियर डीसीएम एके हलदर ने बताया कि अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस पैंट्री कार को टाटा-हावड़ा स्टील एक्सप्रेस में लगाने पर विचार किया जा रहा है। मालूम हो कि स्टील एक्सप्रेस में कई वर्षो से पैंट्री कार लगी हुई है। पैंट्री कार की डिजाइन काफी पुरानी है। टाटानगर के यात्रियों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं प्रदान करने के लिए पुरानी पैंट्री कार को हटाकर नयी पैंट्री कार लगाने पर विचार किया जा रहा है।