Indian Railways News => Topic started by Mafia on Apr 22, 2012 - 09:00:16 AM


Title - स्टीम इंजन लोको शेड ठेका मजदूरों ने किया आंदोलन का निर्णय
Posted by : Mafia on Apr 22, 2012 - 09:00:16 AM

स्टीम इंजन लोको शेड ठेका मजदूरों ने किया आंदोलन का निर्णय
Updated on: Sat, 21 Apr 2012 06:45 PM (IST)

  Share:

स्टीम इंजन लोको शेड ठेका मजदूरों ने किया आंदोलन का निर्णय

साहिबगंज,जागरण संवाददाता: शनिवार को शहर के साउथ कॉलोनी स्थित ईस्टर्न रेलवे रिक्रिएसन क्लब में स्टीम इंजन लोको शेड्स के ठेका मजदूरों की बैठक मो रियाजुद्दिन की अध्यक्षता में हुई, जिसमें नवनियुक्त सचिव सैयद अरशद नसर ने उपस्थित लोगों को बताया कि साहिबगंज स्टीम इंजन लोको शेड में 150 के करीब स्त्री- पुरुष अनलोडिंग का कार्य करते थे। सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिए गए आदेश के बाद भी अब तक ठेका मजदूरों को समायोजित नहीं किया गया है। इसमें आ रही अड़चनों को दूर करने के लिए आंदोलन किया जाएगा। साथ ही उच्चाधिकारियों से मिलकर समायोजन की मांग करेंगे। बैठक में भीषण गर्मी में अनियमित विद्युत आपूर्ति की गभीर समस्या पर चर्चा किया गया। साथ ही निर्णय लिया गया कि इसमें सुधार नहीं हुआ तो आदोलन किया जाएगा। बैठक में सीताराम मंडल,मो कुर्बान,रामचंद्र पासवान,मुन्नी देवी,मंगली देवी आदि मौजूद थे।