Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Apr 04, 2017 - 11:41:22 AM


Title - स्क्रैप एकत्रीकरण एवं निस्तारण में उत्तर मध्य रेलवे का सबसे अच्छा प्रदर्शन
Posted by : RailEnquiry Admin on Apr 04, 2017 - 11:41:22 AM

वित्‍तीय वर्ष 2016-17 में स्‍क्रैप निस्‍तारण के क्षेत्र में उत्‍तर मध्‍य रेलवे ने सबसे ज्यादा उत्कृष्ट प्रदर्श किया है| वित्‍तीय वर्ष 2016-17 के दौरान स्‍क्रैप निस्‍तारण के क्षेत्र में उत्‍तर मध्‍य रेलवे द्वारा उत्‍कृष्‍ट प्रदर्शन किया गया है। वर्ष 2016-17 में उत्‍तर मध्‍य रेलवे ने न केवल रेलवे बोर्ड द्वारा निर्धारित किये गये लक्ष्‍य रूपये 150 करोड़ को पार कर लिया अपितु कुल 164.94 करोड़ रूपये के स्‍क्रैप का निस्‍तारण किया। ऐसी उपलब्धि का अर्जन महाप्रबंधक/उत्‍तर मध्‍य रेलवे श्री एम सी चौहान के प्रभावी एवं सक्षम मार्गदर्शन के द्वारा ही संभव हो पाया है। स्‍क्रैप मदों का निस्‍तारण ‘स्‍वच्‍छ भारत अभियान’ की दिशा में प्रगतिशील कदम रहा है। इस परिप्रेक्ष्‍य में यह बताया गया कि स्‍क्रैप/अनचाहे मदों के एकत्रीकरण एवं निस्‍तारण के लिए इसी ऊर्जा के साथ भविष्‍य में भी प्रयास जारी रहेगा।

-HINDI-