Indian Railways News => | Topic started by nikhilndls on Aug 19, 2012 - 21:01:34 PM |
Title - स्केनर मशीन में शराब के साथ पकड़े जा रहे यात्रीPosted by : nikhilndls on Aug 19, 2012 - 21:01:34 PM |
|
गाजियाबाद : गाजियाबाद रेलवे स्टेशन प्रवेश द्वार पर लगी स्केनर मशीनों ने शराब की बोतल साथ लेकर चलने वाले यात्रियों की मुश्किल बढ़ा दी है। यात्रा में एक से अधिक बोतल साथ लेकर चलने वालों को अंदर जाने से रोक दिया जा रहा है। जांच में प्रतिदिन दर्जनों की संख्या में यात्री बोतल के साथ पकड़े जा रहे हैं। स्टेशन की सुरक्षा पुख्ता करने के लिए दोनों प्रवेश द्वारों पर स्केनर मशीन लगा दी गई है। सामानों की जांच कराए बिना यात्री अंदर प्रवेश नहीं कर पा रहे हैं। पकड़ी जाने वाली ज्यादातर शराब की बोतल दिल्ली से लाई गई हैं। दिल्ली में शराब का दाम कम होने के कारण लोग वहां की शराब चोरी-छिपे लाकर यात्रा में जा रहे हैं। स्केनर मशीन लगने से वे पकड़े जा रहे हैं। कई लोग दो से अधिक बोतल लेकर जा रहे हैं। आरपीएफ इंस्पेक्टर विशोक गुप्ता का कहना है कि यात्रा में एक बोतल ले जाने की छूट है। जिन यात्रियों के सामान में एक से अधिक बोतल मिल रही हैं। उन्हें रोका जा रहा है। यात्री शराब को अपने साथ आने वाले दोस्तों व रिश्तेदारों को बोतल देकर अंदर प्रवेश कर रहे हैं। दो से अधिक बोतल ले जाने की छूट सिर्फ सेना के जवानों को दी जा रही है। |