Indian Railways News => | Topic started by railgenie on Aug 05, 2012 - 21:00:47 PM |
Title - स्कूल बस ट्रेन से टकराई, चार छात्राओं की मौतPosted by : railgenie on Aug 05, 2012 - 21:00:47 PM |
|
अमृतसर। बाबा बकाला स्थित संत माझा सिंह करमजोत माडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की बस गांव कोट मेहताब के पास सोमवार सुबह ब्यास से गोइंदवाल साहिब जाने वाली ट्रेन से टकरा गई। हादसे में चार छात्राओं की मौत हो गई, जबकि 20 बच्चे घायल हो गए। हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रेन चालक सुरिंदर कुमार की जमकर पिटाई की। बाद में पुलिस ने उसे अपने संरक्षण में ले लिया। बताया जा रहा है कि बस चालक को कम सुनाई देता है, जिसकी वजह से वह रेलगाड़ी की आवाज नहीं सुन पाया। स्कूल बस गांव बूल्लेनंगल से बच्चों को लेकर गांव कोट मेहताब की ओर जा रही थी। इसमें करीब 25 बच्चे सवार थे। रास्ते में गांव कोट मेहताब के पास मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग को पार करते समय बस ट्रेन से टकरा गई। हादसे में तीन छात्राओं की मौके पर ही मौत हो गई। एक छात्रा ने अस्पताल के रास्ते में दम तोड़ दिया। मरने वाली छात्राओं में सहजप्रीत कौर व मनप्रीत कौर दो सगी बहनें हैं। बाकी दो की पहचान पलकप्रीत और कोमलप्रीत के रूप में हुई है। ये सभी गांव बूल्लेनंगल की रहने वाली थीं। घायलों को बाबा बकाला सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जिनमें पांच को गंभीर हालत के चलते अमृतसर रेफर किया गया।घटना के तुरंत बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां पहुंच गए और ट्रेन में फंसी बस को जेसीबी की मदद से बाहर निकाला। घटनास्थल पर बच्चों के बूट, स्कूल बैग, दस्तारें और खून बिखरा पड़ा था। एंबुलेंस हादसे के करीब 45 मिनट बाद पहुंची। इससे पहले लोग अपने वाहनों से बच्चों को अस्पताल पहुंचा चुके थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि करीब सभी बच्चे बेहोश हो गए थे। घटना के करीब एक घंटे बाद पुलिस के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। |