Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Feb 26, 2018 - 18:25:50 PM


Title - सौर्य ऊर्जा से दस लाख की बिजली बचाएगा कैंट
Posted by : RailEnquiry Admin on Feb 26, 2018 - 18:25:50 PM

कैंट रेलवे स्टेशन बिजली खपत की मामले में अगले छह माह में पूरी तरह आत्मनिर्भर हो जाएगा | यहां एक मेगावाट के सोलर प्लांट लगाने का काम शुरू हो चुका है | छह सौ किलोवाट का सोलर प्लांट पहले से ही लगा है | बिजली बिल के रूप में हर काम लगभग दस लाख रूपए की बचत होने लगेगी |
कैंट रेलवे स्टेशन पर पावर कारपोरेशन की ओर से बिजली आपूर्ति की जाती है | अभी छह सौ किलोवाट का यहाँ पोवीर प्लांट के चलते तीस से पैंतीस लाख रूपए का बिल आता है | हर दिन करीब दो हजार यूनिट बिजली यूनिट बिजली बचती है |

-HINDI-