Indian Railways News => | Topic started by irmafia on Jul 26, 2012 - 15:00:22 PM |
Title - सेंट्रल पर लगेगी लगेज एक्सरे मशीनPosted by : irmafia on Jul 26, 2012 - 15:00:22 PM |
|
कानपुर : सेंट्रल स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत करने की तैयारी है। एयरपोर्ट की तर्ज पर यहां लगेज एक्सरे मशीन लगेगी। जिससे यात्रियों के बैग व अन्य सामान की चेकिंग होगी। इसके लिए आला अफसरों को प्रस्ताव भेजा गया है। अभी किसी भी बड़ी घटना की सूचना मिलने पर आरपीएफ और जीआरपी संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाती हैं। पीएसी का डाग स्क्वॉयड व बम निरोधक दस्ता बुलाया जाता है। सेंट्रल स्टेशन पर प्रतिदिन तीन सौ ट्रेनों से लगभग सवा से डेढ़ लाख यात्रियों का आवागमन होता है। गौरतलब है कि आरपीएफ अभी मेटल डिटेक्टर से ही यात्रियों और उनके सामान की चेकिंग करती है। ऐसे में लगेज एक्सरे मशीन लगने से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी। इसमें यात्रियों का बैग बिना खोले ही उसमें रखे सामान का पता चल सकेगा। सीसीपी गोदाम में डाग स्क्वॉयड आरपीएफ ने सीपीसी गोदाम में डाग स्क्वॉयड के रहने की व्यवस्था करने की योजना बनाई है। इसमें कुल दस लाख रुपये खर्च आने की संभावना है। चोर दरवाजे बंद होंगे सेंट्रल स्टेशन पर 25 से अधिक स्थानों पर चोर दरवाजे खुले हैं। तमाम लोग यहां से आते-जाते हैं। इन्हें बंद करने की योजना भी बनाई गई है। 'सेंट्रल स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी करने के लिए आला अफसरों को एक्सरे मशीन लगाने और डाग स्क्वॉयड के लिए प्रस्ताव भेजा गया है।' सैयद सरफराज अहमद, सहायक आयुक्त, आरपीएफ सेंट्रल स्टेशन |