Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Apr 12, 2018 - 13:02:08 PM


Title - सूरत व मुंबई की ट्रेनों में जगह समाप्त
Posted by : RailEnquiry Admin on Apr 12, 2018 - 13:02:08 PM

गर्मी शुरू होते ही मुंबई और सूरत जाने वाली ट्रेनों में जगह नहीं मिल रही है | जुलाई से पहले एसी और स्लीपर में बर्थ नहीं मिल रही है जबकि मिर्जापुर, विंध्याचल व चुनार रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन दो हजार से अधिक यात्री मुंबई सफर करते हैं | इन यात्रियों को आरक्षण टिकट नहीं मिल पा रहा है इसकी वजह से ब्लैक में टिकट खरीदना पड़ रहा है जो उनका शोषण ही कहा जाएगा |
रोजी रोजगार की तलाश में बड़ी संख्या में बेरोजगार परिवार सहित मुंबई सूरत के लिए जाते हैं | जनरल बोगी में तो लटककर लोग सफर कर हैं, स्लीपर में नो रूम की वजह से वेटिंग बी नहीं मिल रही है | तत्काल टिकट के लिए दलालों का रैकेट सक्रीय है | इस मार्ग पर कोई नयी ट्रेन न चलने की वजह से और बढ़ी हुयी यात्रियों की संख्या के कारण यात्रा करना, युद्ध लड़ने जैसा हो गया है | 
मीरजापुर ए श्रेणी का स्टेशन भले ही हो गया हो लेकिन ट्रेन एक भी नयी नहीं मिली है | स्थिति ये है कि ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनें भी यहाँ नहीं रुकती जिस वजह से स्थिति दिन प्रतिदिन गंभीर होती जा रही है |

-HINDI-