Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Dec 09, 2017 - 13:25:53 PM


Title - सुहेलदेव एक्सप्रेस में बिना बोगी फिर से आरक्षण
Posted by : RailEnquiry Admin on Dec 09, 2017 - 13:25:53 PM

रेल राज्य मंत्री के संसदीय क्षेत्र गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर आरक्षण कर्मचारियों की लापरवाही से 4 दिनों के अंदर बिना बोगी लगे आरक्षण का दूसरा मामला फिर सामने आया है l इस बार वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के डिब्बे में अतिरिक्त यात्रियों का आरक्षण कर दिया गया l मामला तब सामने आया जब चार्ट प्लेटफार्म पर लग गया l हालांकि यात्रियों का आरक्षण यहां से नहीं होने के कारण कोई हंगामा नहीं हुआ l वही सप्ताह के अंदर लगातार दूसरी बार हुई गलती से स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल है l

गाजीपुर सिटी स्टेशन से बनकर आनंद विहार दिल्ली को जाने वाली सुहेलदेव एक्सप्रेस में 10 प्रथम श्रेणी और 28 वित्तीय श्रेणी की बर्थ लगाई जाती है l इस बार फिर से पहले वाली गलती दोहराई गई l आरक्षण करने वाले बाबू ने बिना जांच किए गार्ड द्वारा दिए गए मेमो को ले लिया और दिल्ली आरक्षण कार्यालय द्वारा की गई कंप्यूटर फीडिंग पर आरक्षण शुरु कर दिया l 4 दिन पूर्व ही इसी तरह के एक मामले में एक बाबू को निलंबित किया गया है l

-HINDI-