Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Dec 26, 2016 - 14:50:53 PM


Title - सुशान एक्सप्रेस में लगेगा इलेक्ट्रिक इंजन
Posted by : RailEnquiry Admin on Dec 26, 2016 - 14:50:53 PM

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर दो वर्ष पूर्व चलाई गयी सुशासन एक्सप्रेस जो ग्वालियर से चलती है अभी तक डीजल इंजन से चलाई जाती रही है| रेलवे ने अब इस ट्रेन की रफ़्तार बढ़ाने का निर्णय ले लिया है जिसके लिए एसी इलेक्ट्रिक इंजन का सहारा लिया जाएगा| इस इंजनके लगने के बाद चार जनवरी से इस गाड़ी की गति बढ़ जाएगी|
ये गाड़ी ग्वालियर से दिल्ली के निजामुद्दीन, बरेली और लखनऊ होते हुए बलरामपुर जाती है| डीजल इंजन की वजह से इस ट्रेन को रफ़्तार नहीं मिल पा रही थी और डीजल की खपत होने की वजह से रेलवे को फायदा भी काम हो रहा था| इलेक्ट्रिक इंजन लगने से ट्रेन को स्टेशन से चलते ही रफ़्तार मिल सकेगी जिस वजह से ये जल्दी दूरी कवर कर लेगी और साथ ही साथ डीजल की खपत न होने की वजह से रेलवे को फायदा भी मिलेगा|

-HINDI-