| Indian Railways News => | Topic started by greatindian on Jul 03, 2013 - 09:01:04 AM |
Title - सुविधा पैसेंजर का और भाड़ा एक्सप्रेस काPosted by : greatindian on Jul 03, 2013 - 09:01:04 AM |
|
|
नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर चलनेवाली एक ट्रेन ऐसी भी है, जिसमें सुविधा तो सवारी गाड़ी जैसी मिलती है, लेकिन यात्रियों को किराया एक्सप्रेस का देना पड़ता है। जी हां, यह ट्रेन है नरकटियागंज से मुजफ्फरपुर जाने वाली 15215 व 15216 एक्सप्रेस गाड़ी। यहां बता दें कि नरकटियागंज से मुजफ्फरपुर तक इस एक्सप्रेस गाड़ी का गमनागमन होता है। वह सभी स्टेशनों पर रूकती है। मगर उसका किराया रेलवे एक्सप्रेस की वसूल करती है। जिससे यात्रा करने वाले यात्री आर्थिक क्षति महसूस करते है। यह एक्सप्रेस ट्रेन लगभग एक दशक पूर्व से इस खंड में परिचालित होती है। मगर अब तक किराया एक्सप्रेस का ही लगता है। कुछ ऐसे यात्री जो इस ट्रेन को सवारी गाड़ी समक्ष कर यात्रा करने के एवज में पकड़े भी जाते है। यात्री रामेश्वर कुशवाहा का कहना है कि इस ट्रेन का किराया एक्सप्रेस का वसूल कर रेलवे यात्रियों के साथ न्याय नही करता है। इस पर रेल प्रशासन को सोचना चाहिए। शिवकुमार सिंह का कहना है कि एक्सप्रेस का मतलब एक्सप्रेस होता है। ये तो सभी जगह रूकती है। रेल प्रशासन को इसका किराया कम करना चाहिए। अवधेश शरण का कहना है कि पहले बेतिया का किराया 20 रुपये था मगर अब इसका किराया 30 रुपये कर दिया गया है। इस ट्रेन का किराया कम करना चाहिए ताकि सवारी गाड़ी के अनुकूल यात्री महसूस कर सके। प्रमोद राजभर का कहना है कि सवारी गाड़ी की तरह रूकती है अधिक समय लगता है। इस पर विचार करना चाहिए। यात्रियों को रेल प्रशासन से इसका भाड़ा कम करने की मांग की है। |