Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Jul 06, 2018 - 14:40:15 PM


Title - सुपौल में मार्च तक चलेगी ट्रेन
Posted by : RailEnquiry Admin on Jul 06, 2018 - 14:40:15 PM

मार्च 2019 तक सकरी-भपटियाही के बीच तथा सहरसा से फारबिसगंज के बीच रेल परिचालन शुरू हो जाएगा | रेलमंत्री पीयूष गोयल से ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने कोसी के इलाके में रेलवे के हालात पर विस्तारपूर्वक चर्चा की | सहरसा-फारबिसगंज रेलखंड पर अमान परिवर्तन हर हाल में मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा। 
कोसी नदी के रास्ते नई रेल परियोजना के तहत सकरी - सरायगढ़ के बीच भी रेल परिचालन प्रारंभ हो जाएगा। बिहार सरकार के मंत्री ने इलाके की अन्य लंबित परियोनाओं की ओर भी रेलमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया। 
मालूम हो कि 20 जनवरी 2012 को पहली बार सहरसा-फारबिसगंज रेलखंड पर फारबिसगंज और राघोपुर रेलवे स्टेशन के बीच अमान परिवर्तन को लेकर मेगा ब्लॉक लिया गया। बाद में अमान परिवर्तन का काम काफी धीमा हो गया। 
कालक्रम में दो और मेगा ब्लॉक लिए गए और 2016 में पूरे रेलखंड पर परिचालन बंद हो गया। आज जिले में एक किलोमीटर के लिए भी रेल मार्ग चालू नहीं है।

-HINDI-