Indian Railways News => | Topic started by riteshexpert on Sep 08, 2012 - 21:00:41 PM |
Title - सीमावर्ती क्षेत्र में रेल सुविधा की उपेक्षा को लेकर जदयू का धरनाPosted by : riteshexpert on Sep 08, 2012 - 21:00:41 PM |
|
जलालगढ़ (पूर्णिया), निसं: केंद्र सरकार द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र के रेल सुविधा का उपेक्षा किए जाने के विरोध में शुक्रवार को जदयू कार्यकर्ताओं द्वारा जलालगढ़ रेलवे स्टेशन पर धरना प्रदर्शन किया गया एवं भारत सरकार के नाम प्रेषित रेल समस्याओं से जुड़ी एक 14सूत्री मांग पत्र स्टेशन मास्टर गोरी शंकर सिंह को सौंपा। प्रखंड अध्यक्ष प्रवीण कुमार उर्फ मुन्ना दास की अध्यक्षता में आयोजित धरना प्रदर्शन का नेतृत्व जदयू के लोकप्रिय विधायक लेसी सिंह कर रहे थे। धरना प्रदर्शन में अपनी मांगों को लेकर प्रखंड भर से काफी संख्या में महिला-पुरूष आए हुए थे। धरना में आए हुए लोगों को संबोधित करते हुए धमदाहा विधायक श्रीमती सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार कटिहार-जोगबनी रेलखंड सहित पूरे सीमांचल रेल सुविधा की उपेक्षा की है। यह खंड हर तरह से संवेदनशील है। यहां पर्याप्त रेल सुविधा होनी चाहिए मगर इसपर किसी का ध्यान नहीं है। वे पहले भी रेल समस्याओं को लेकर आवाज उठा चुकी हैं। पुन: इस इलाके के हक-हकूक की लड़ाई लड़ने का बीड़ा उठाया है। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो इसके लिए वे दिल्ली में आमरण अनशन करने से नहीं चुकेगी। इसका लक्ष्य पूर्णियावासियों को हरहाल में रेल सुविधा मुहैया करना। चाहे जोगबनी पटना इंटरसीटी ट्रेन प्रचालन हो या चितपुर एवं सीमांचल ट्रेनों का जलालगढ़ में ठहराव हो, आम्रपाली एक्सप्रेस का जोगबनी विस्तार, जलालगढ़ में पैदल उपरी पुल, कंप्यूटरीकृत आरक्षण प्रणाली आदि सुविधा मुहैया कराना आदि उनके एजेंडे में शामिल है। जिसके लिए वे संघर्षरत रहेगी। धरना को जदयू के जिला अध्यक्ष बब्बू झा, सुधाकर चौधरी, जिला उपाध्यक्ष कृष्णानंद महतो, सुशांत सिंह, सुनील मंडल, भोला ऋषि आदि ने संयुक्त रूप से संबंधित करते हुए रेल सुविधा की लड़ाई लड़ने में सीमांचल की चर्चित जदयू नेत्री लेसी सिंह को वचन दिया। मंच संचालन प्रवीण कुमार उर्फ मुन्ना दास कर रहे थे जबकि धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष राहुल सिंह ने की। |