Indian Railways News => | Topic started by nikhilndls on Aug 05, 2012 - 15:00:37 PM |
Title - सीपीसी रेलवे गोदाम में करोड़ों का माल डंपPosted by : nikhilndls on Aug 05, 2012 - 15:00:37 PM |
|
कानपुर : कोपरगंज स्थित सीपीसी रेलवे माल गोदाम में व्यापारियों ने हड़ताल कर दी, जिससे करोड़ों का कारोबार ठप हो गया। शनिवार को सुबह से ही माल गोदाम में न तो किसी मालगाड़ी से माल उतारा गया और न ही लादा गया। बीते शुक्रवार को भी जलभराव के बीच खड़ी सीमेंट लदी 42 वैगन वाली मालगाड़ी से माल नहीं उतारा गया था। लोकल ट्रक सर्विस यूनियन के अध्यक्ष शकील अहमद के अलावा व्यापारी अब्दुल वहीद, राकेश गुप्ता, वीएस त्रिपाठी, रवि अग्रवाल, पं. सीताराम, दिलीप ओझा, राजेश गुप्ता, समीर अग्रवाल व शरद वाजपेयी ने बैठक कर सर्वसम्मत से तय किया कि समस्या का निदान होने तक न तो कोई माल उतारेंगे और न ही लादेंगे। -------- इंसेट.. व्यापारियों की प्रमुख मांगें ø जलभराव में माल कैसे उतारें, स्थान शुल्क माफ करें। ø अराजकतत्व लाखों के माल की चोरी कर रहे, बंद आरपीएफ थाना फिर चालू हो। ø रेलवे बोर्ड द्वारा प्रदत्त लो रूम की सुविधा पुन: बहाल करें। ø ट्रकों को गोदाम परिसर में खड़ा करने की इजाजत दी जाए। -------------- इंसेट.. आरपीएफ कर रही वसूली माल गोदाम के अंदर खड़े होने वाले ट्रकों से आरपीएफ वसूली कर रही है। व्यापारियों ने बताया कि सुविधा शुल्क के नाम पर 60 रुपए से 100 रुपए तक अतिरिक्त वसूली की जा रही है, जिसकी कोई रसीद नहीं दी जाती। -------------- इंसेट.. गोदाम में करोड़ों का फंसा माल ø दो रैक में लगभग 26550 क्विंटल गेंहू, कीमत लगभग आठ करोड़, रेल का भाड़ा रुका सात लाख रुपए। गेंहू कांडला पोर्ट, गुजरात जाना है। ø चार करोड़ कीमत की दो रैक सीमेंट। ø एक रैक खाद की कीमत छह करोड़। ø नौ करोड़ कीमत की एक रैक मटर। ø एक-एक रैक नमक, सोडा की क्रमश: कीमत दो करोड़, तीन करोड़। ------------ इंसेट. गोदाम की प्रमुख समस्याएं ø खुले आसमान के नीचे रैक लगाते। ø गोदाम में सुअर व अवारा जानवरों का आतंक। ø कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं, आरपीएफ चौकी में लगा रहता है ताला। ø घुटनों तक दलदल, जलभराव में गिरकर मजदूर चुटहिल होते। ø प्लेटफार्म धंस चुके हैं। ø दस लाख रुपए प्रतिदिन भाड़ा देने वाले व्यापारियों के लिए पानी तक की व्यवस्था नहीं है। |