Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Nov 25, 2017 - 13:05:36 PM


Title - सीतामढ़ी और रक्सौल रेल खंड पर ट्रेनों के चलने को हरी झंडी
Posted by : RailEnquiry Admin on Nov 25, 2017 - 13:05:36 PM

ढेंग और बैरगनिया के बीच बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुए पुल के बगल में रेलवे ने एक नया पुल तैयार कर लिया है l इस पुल पर मालगाड़ी को चलाने के लिए हरी झंडी दे दी गई है l शुक्रवार को इंजन का पुल पर ट्रायल कर एडीआरएम ने इसे चलने लायक घोषित कर दिया l

ब्रिज संख्या 91का निरीक्षण कर डीआरएम ने इसके कार्य की पूरा होने की सूचना दी l मालगाड़ी के ट्रायल के बाद करीब 1 सप्ताह और इस पुल पर से पैसेंजर गाड़ियों को गुजरने में लग सकता है l मालगाड़ी के परिचालन के बाद अगर सब कुछ ठीक निकला तो ही इस पर यात्री गाड़ियों के चलने की मंजूरी दी जाएगी l इस खंड पर दरभंगा और रक्सौल के बीच परिचालन होता था जो पुल के क्षतिग्रस्त होने के बाद ठहर गया था l रेलवे का कहना है कि क्षतिग्रस्त पुल को दोबारा जल्दी ने नहीं बनाया जा सकता क्योंकि पानी अभी ज्यादा है इसलिए यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखते हुए रेलवे ने उस पुल के पास में ही डायवर्जन देकर एक नया पुल तैयार कर लिया है l करीब 4 माह से ट्रेनों का परिचालन इस मार्ग पर बंद है l

-HINDI-