Indian Railways News => | Topic started by RailEnquiry Admin on May 28, 2018 - 15:05:04 PM |
Title - सीट न मिलने के कारण इंजन के सामने पटरी पर बैठी महिलाPosted by : RailEnquiry Admin on May 28, 2018 - 15:05:04 PM |
|
रविवार को केरला एक्सप्रेस में जगह न मिल पाने के कारण नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर एक महिला पटरी पर इंजन के सामने आकर बैठ गयी | 11:25 पर ट्रेन का नई दिल्ली से प्रस्थान समय था जिस समय ड्राइवर हॉर्न बजाता रहा पर फिर भी महिला हटने को तैयार नहीं हुयी | ड्राइवर के सूचना देने के बाद आरपीएफ और जीआरपी के जवान वहां पहुंचे | महिला ने उन्हें बताया कि जिस डिब्बे में वो चढ़ना चाह रही थी उस में सेना के जवानों और अन्य लोगों ने कब्ज़ा जमा लिया और उसे सीट नहीं मिली | महिला को हटाने में 15 मिनट लग गए और ट्रेन 11:40 पर रवाना हुयी | |