Indian Railways News => Topic started by puneetmafia on Apr 27, 2012 - 06:00:33 AM


Title - सीएम छह को करेंगे रेलवे लाइन का शिलान्यास
Posted by : puneetmafia on Apr 27, 2012 - 06:00:33 AM

गोड्डा संसू: बहुप्रतिक्षित हंसडीहा-गोड्डा रेलवे लाइन का शिलान्यास छह मई को सूबे के मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा गोड्डा में करेंगे। जबकि विशिष्ट अतिथि निशिकांत दूबे होंगे। भाजपा सांसद निशिकांत दूबे ने बताया कि पीरपैती-जसीडीह रेलवे लाइन में पहले चरण में हंसडीहा से गोड्डा तक तीस किमी रेल लाइन का शिलान्यास मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा छह मई को करेंगे। यह योजना 267 करोड़ की होगी। दिन के 11 बजे होने वाले कार्यक्रम में तीसवे किमी पर गोड्डा जिला मुख्यालय के पास शिलान्यास किया जायेगा। जबकि 127 किमी पीरपैती-गोड्डा रेल योजना करीब 821 करोड़ की है। इसके अलावा उसी दिन मधुपुर में दो फ्लाई ओवर व देवीपुर में एक फ्लाई ओवर का भी शिलान्यास होगा। सांसद ने कहा कि रेलवे लाइन के शिलान्यास से जिले वासियों की अपेक्षाएं पूरी होंगी। रेल मंत्रालय ने शिलान्यास कार्यक्रम के लिए उन्हें अधिकृत किया है। कहा कि उन्होंने लोगों से एक-एक वादा किया है। सारी योजना सरजमीं पर उतरेगी। जो विरोधी उन्हें हवा-हवाई कह रहे है। थोड़ा संयम रखें खुद ब खुद जवाब मिल जायेगा।