Indian Railways News => | Topic started by irmafia on Jul 25, 2012 - 00:01:17 AM |
Title - सिलीगुड़ी आएगी रेड रिबन एक्सप्रेसPosted by : irmafia on Jul 25, 2012 - 00:01:17 AM |
|
सिलीगुड़ी: देश भर में एड्स जागरूकता का पैगाम फैलाने को इसी वर्ष जनवरी में दिल्ली से चली प्रदर्शनी ट्रेन 'रेड रिबन एक्सप्रेस' पांच अगस्त को सिलीगुड़ी जंक्शन पहुंचेगी। यहां पांच व छह अगस्त को लोग 'रेड रिबन एक्सप्रेस' में एड्स जागरूकता संबंधी प्रदर्शनी देख सकेंगे। सात अगस्त को भी ट्रेन यहीं रहेगी लेकिन उस दिन प्रदर्शनी नहीं खुलेगी। अगले दिन आठ अगस्त को यह ट्रेन गुवाहाटी के लिए रवाना हो जाएगी। राज्य विधानसभा की स्वास्थ्य विषयक स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन डॉ. रुद्रनाथ भट्टाचार्य ने सोमवार को सर्किट हाउस में संवाददाताओं को ये जानकारी दी। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय और नेशनल एड्स कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन (नैको) के संयुक्त तत्वावधान में वर्ष 2007 के एड्स दिवस (एक दिसंबर) से शुरू हुई रेड रिबन एक्सप्रेस हर साल देश भर में एड्स के प्रति जागरूकता फैलाने का काम कर रही है। इस साल यहां आ रही 10 डिब्बों वाली रेड रिबन एक्सप्रेस में चार डिब्बे में एड्स जागरूकता संबंधी प्रदर्शनी व दो डिब्बे में आवश्यक दवा आदि वितरण की व्यवस्था है। यहां दो दिन की प्रदर्शनी के दौरान इच्छुक लोगों की रक्त जांच नि:शुल्क की जाएगी। इस ट्रेन में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का वह पैगाम भी प्रदर्शित किया जाएगा, जो एड्स सतर्कता संबंधित है। स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थियों को इस जागरूकता अभियान से विशेष तौर पर जोड़ा जाएगा ताकि यहां से सीख लेकर वे समाज में जागरूकता फैलाएं। बीएसएफ, एसएसबी व पुलिस के साढ़े तीन सौ से अधिक जवानों को भी यहां एड्स सतर्कता की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। यहां रेड रिबन एक्सप्रेस के आगमन, ठहराव व प्रदर्शनी आदि की व्यवस्था को लेकर डॉ. भट्टाचार्य ने सर्किट हाउस में माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी के विधायक शंकर मालाकार, सिलीगुड़ी की मेयर गंगोत्री दत्ता, नॉर्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. सब्यसाची दास, सिलीगुड़ी जिला अस्पातल के अधीक्षक डॉ. प्रदीप सरकार व पुलिस-प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इस बैठक में उक्त पूरी व्यवस्था को अंजाम देने के पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। |