Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Nov 05, 2017 - 14:22:57 PM


Title - सियालदह पैसेंजर के यात्रियों ने मचाई तोड़फोड़
Posted by : RailEnquiry Admin on Nov 05, 2017 - 14:22:57 PM

 समस्तीपुर रेल मार्ग के ढोली स्टेशन पर शनिवार को एक घंटा सियालदह पैसेंजर रोके जाने पर यात्रियों का गुस्सा फूट पड़ा l इस पर यात्रियों ने स्टेशन कार्यालय में प्रवेश कर बवाल किया और तोड़फोड़ की l काफी देर तक हंगामा होता रहा, यात्रियों ने कई तार को तोड़ दिया और परिचालन भी बाधित कर दिया इस दौरान यात्रियों स्टेशन मास्टरों के बीच नोकझोंक भी हुई कर्मियों ने यात्रियों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह मानने को तैयार नहीं थे इससे पहले भी सीहो स्टेशन के आउटर पर ट्रेन को आधा घंटा रोका गया था l यात्रियों का कहना है कि सियालदह पैसेंजर का छोटे स्टेशन पर 2 मिनट का ठहराव है;  बेवजह एक घंटा रोक दिया गया था l कर्मियों की लापरवाही के कारण ट्रेन विलंब हो रही है इस से देखने वाला भी कोई नहीं है l विलंब होने पर यात्री परेशान होते हैं l

 इसके अलावा ढोली स्टेशन के आरक्षण काउंटर पर शनिवार को कतार में लगने के लिए यात्री आपस में भिड़ गए जिस से हंगामा खड़ा हो गया l बताया जा रहा है कि आरपीएफ जवान काउंटर पर लाइन लगाने को लेकर पल्ला झाड़ रहे हैं जिससे कभी भी यात्रियों द्वारा उग्र होकर स्टेशन पर तोड़फोड़ की आशंका हो गई है l उनका कहना है कि यात्री लाइन में लगे रहते हैं लेकिन कुछ युवक 10 बजे से पहले आ कर उन्हें हटाकर एक नंबर पर लग जाते हैं l विरोध करने पर मारपीट करने लगते हैं जबकि काउंटर पर आरपीएफ जवान के मौजूद रहने के बाद भी कोई पहल नहीं की जाती है l

-HINDI-