Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Oct 11, 2017 - 11:32:10 AM


Title - सिपाही अभ्यर्थियों ने किया ट्रेनों पर पथराव
Posted by : RailEnquiry Admin on Oct 11, 2017 - 11:32:10 AM

पटना में सिपाहियों के रिक्त पदों पर बहाली के लिए 64 हजार अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र निर्गत नहीं किया गया | प्रवेश पत्र नहीं मिलने से आक्रोशित अभ्यर्थियों नेमंगलवार को राजधानी स्थित सचिवालय हाल्ट पहुंचकर सुबह 10 बजे से ही रेल परिचालन को ठप कर दिया | आक्रोशित अभ्यर्थियों ने डाउन लाइन पर कुर्ला से आ रही 13202 एक्सप्रेस और पटना से खुली बक्सर सवारी गाड़ी को रोक दिया | इसके बाद छात्रों ने दोनों ट्रेनों पर पथराव किया | दोनों ट्रेनों के इंजन के लुकिंग ग्लास टूट गए | दोनों ट्रेनों के लोको पायलट इंजन में ही कहीं छिप गए | यात्रियों ने अपने कोच की खिड़कियां को बंद कर पथराव से बचने की कोशिश की | सूचना पर पहुंची आरपीएफ ने स्थिति को संभाला और मामले में सौ से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है | 
इधर घटना की सूचना मिलते ही पटना जंक्शन से आरपीएफ की पूरी टीम इंस्पेक्टर के नेतृत्व में दल बल के साथ सचिवालय हाल्ट के पास घटनास्थल पर पहुंच गयी | पहले तो हंगामा कर रहे लोगों को समझने की कोशिश की | जब तोड़फोड़ पर उतारू अभ्यर्थी नहीं मानें तो जवानों को बलपूर्वक हंगामा कर रहे पुलिस अभ्यर्थियों को भगा दिया | 
सुबह दस बजे से लेकर ग्यारह बजकर पांच मिनट तक अप व डाउन लाइन पर रेल परिचालन पूरी तरह ठप रखा गया | हंगामे के दौरान जहाँ कुर्ला एक्सप्रेस एवं बक्सर सवारी गाडी सचिवालय हाल्ट पर ही खड़ी रही | 

-HINDI-