Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Sep 06, 2017 - 15:56:24 PM


Title - सितंबर में इंदौर और कोलकाता के बीच साप्ताहिक विशेष रेलगाड़ी
Posted by : RailEnquiry Admin on Sep 06, 2017 - 15:56:24 PM

इंदौर - कोलकाता साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

  • ट्रेन का नंबर - 09311
  • ट्रेन का प्रकार - विशेष साप्ताहिक ट्रेन
  • चलाने की तिथि - 17 सितंबर से 1 अक्टूबर तक
  • चलाने का दिन - रविवार हर हफ्ते
  • इंदौर प्रस्थान समय - 11:35 AM
  • कोलकाता आगमन का समय - अगले दिन रात में 10:45 बजे

कोलकाता - इंदौर वीकली विशेष ट्रेन

  • ट्रेन संख्या - 09312
  • ट्रेन का प्रकार - विशेष साप्ताहिक ट्रेन
  • चलाने की तिथि - 19 सितंबर से 3 अक्टूबर तक
  • चलने का दिन - मंगलवार
  • कोलकाता प्रस्थान समय - सुबह 06:00
  • इंदौर आगमन समय - अगले दिन दोपहर बाद 03:20 

ट्रेन संरचना -

एसी दो स्तरीय, एसी थ्री टियर, स्लीपर क्लास और जनरल द्वितीय श्रेणी के कोच

दोनों दिशाओं में ठहराव -

देवास, उज्जैन, शुजलपुर, बैरागढ़, विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी, सतना, मानिकपुर, शंकरगढ़, छिवकी, मिर्जापुर, मुगलसराय, सासाराम, डेहरी-ऑन-सोने, गया, कोडरमा, गोमो, धनबाद, आसनसोल, दुर्गापुर और बर्द्धमान

ध्यान दें -

ट्रेन नंबर 09311 के लिए अग्रिम आरक्षण 7 सितंबर से शुरू होगा

-HINDI-