Indian Railways News => | Topic started by greatindian on Sep 13, 2012 - 09:01:32 AM |
Title - सिग्नल में खराबी पर आएगा एसएमएसPosted by : greatindian on Sep 13, 2012 - 09:01:32 AM |
|
कोटा। सिग्नल में खराबी आने या किसी सेक्शन में ट्रेन पार्ट होने पर संभावित हादसों को रोकने के लिए रेलवे की ओर से सिग्नल प्रणाली का आधुनिकीकरण किया जा रहा है। अब जैसे ही कहीं सिग्नल में खराबी होगी, उसका एसएमएस सम्बंघित तकनीकी कर्मचारी [मेंटिनर] के पास पहुंच जाएगा। अभी मंडल में कोटा-चित्तौड़गढ़ रेलखण्ड को छोड़कर सभी मार्गो पर इंटरलॉकिंग प्रणाली है। अब दिल्ली-मुंबई मार्ग पर कोटा-नागदा रेल खण्ड में 'ब्लॉक प्रूविंग विथ एक्सल काउंटर सिस्टम' लगाया जा रहा है। साथ ही सिग्नल के डाटा लॉगरों का उन्नयन किया जाएगा। |