Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Sep 24, 2018 - 13:27:52 PM


Title - सिग्नल फेल होने की वजह से लखनऊ से कानपुर का रूट हुआ बाधित
Posted by : RailEnquiry Admin on Sep 24, 2018 - 13:27:52 PM

सोनिक रेलवे स्टेशन के आउटर केबिन पर होम सिग्नल फ़ैल हो जाने से रविवार सुबह ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ा. साढ़े पांच घंटे में सिग्नल प्रणाली को सुचारू ढंग से दोबारा शुरू किया गया. सिग्नल की खराबी का असर कानपुर की ट्रेनों पर ज्यादा पड़ा. अंडर ग्राउंड केबल क्षतिग्रस्त होने की वजह से ट्रेनों को रह रह कर सिग्नल मिलता रहा. सुबह दस बजे तक अजगैन और सौनिक के बमुश्किल रेल परिचालन हुआ. अजगैन के बाद लड़खड़ाते रेल परिचालन की सूचना स्टेशन मास्टर ने परिचालन कण्ट्रोल रूम को दी जिसके बाद उन्नाव स्टेशन अधीक्षक को सिग्नल में खराबी का आभास हुआ जिसके बाद सिग्नल को दुरुस्त करने का कार्य शुरू किया गया. 
सुबह 11 बजे तक कानपुर छोर की ट्रेनें सोनिक से पहले कॉशन पर रवाना होती रहीं. दोपहर साढ़े तीन बाके रूट पर ट्रेनों का परिचालन सुचारू हो सका. 

-HINDI-