Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Jul 12, 2018 - 12:37:08 PM


Title - सिग्नल फेल, ट्रेनों का संचालन हुआ प्रभावित
Posted by : RailEnquiry Admin on Jul 12, 2018 - 12:37:08 PM

इलाहबाद जंक्शन के पास डीएसए मैदान के समीप रेलवे ट्रैक पर पानी लग जाने से सिग्नल फेल हो गया | इसके कारण दिल्ली हावड़ा रूट पर 20 मिनट तक ट्रेनों का संचालन बाधित रहा | अप और डाउन लाइन की चार ट्रेनें प्रभावित हुईं | सिग्नल फेल होने पर मैन्युअल पास देकर ट्रेनों का संचालन किया गया | उधर इलाहबाद सिटी स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पर पानी भरने से ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ | प्रयागराज और हमसफर एक्सप्रेस भी देर से रवाना हुयीं |
बुधवार शाम बारिश होने के बाद नगर निगम का नाला चोक होने के कारण ट्रैक पर पानी भर गया | ०६:५० पर सिग्नल फेल होने के बाद त्ग्रेनों का संचालन बंद पड़ गया |पम्पिंग सेट से २० मिनट में पानी निकाल दिया गया लेकिन नाला चोक होने की वजह से जितना पानी निकला गया था फिर से वहां आ गया | इसके बाद किताब देकर गाड़ियों का संचालन किया गया | 

-HINDI-