Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Oct 11, 2016 - 09:11:11 AM


Title - सिगनल फेल होने से बाधित रहा संचालन
Posted by : RailEnquiry Admin on Oct 11, 2016 - 09:11:11 AM

भोपाल के पास सिगनल फेल होने से सोमवार को आधे घण्टे तक ट्रेनों का सञ्चालन बाधित रहा| पहले नूराबाद में डाउन लाइन पर सिगनल फेल हुआ जिस वजह से उधर से जाने वाली साड़ी ट्रैन जहाँ तहँ रुक गई फिर विदिशा में अप लाइन का सिगनल फेल हो जाने से ट्रेनें देरी से ग्वालियर पहुँच पाई|
भोपाल से आने वाली जिन ट्रेनों पर सबसे ज्यादा असर आया वो है हीराकुंड जो 3.5 घंटे लेट रही और  मालवा जो 2.5 घंटे लेट रही| इसके अलावा  शटल, ताज एक्सप्रेस, समता एक्सप्रेस, पंजाब मेल और छत्तीसगढ़ भी देरी से आई|
इसी तरह दिल्ली की ओर जाने वाली गाड़ियां भी बाधित रहीं जिनमे गोंडवाना 2.40 घंटे, महाकौशल 1.30 घंटे, सचखंड, उत्कल एक्सप्रेस और पैसेंजर 1.15 घंटे तक की देरी चलीं| इसके अलावा जिन गाड़ियों अर असर पड़ा वो हैं - जबलपुर -निजामुद्दीन, जीटी, गोवा, एमपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, और तमिलनाडु एक्सप्रेस|