Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Aug 31, 2018 - 15:02:46 PM


Title - सिकंदराबाद और बरौनी के बीच विशेष ट्रेन
Posted by : RailEnquiry Admin on Aug 31, 2018 - 15:02:46 PM

सिकंदराबाद से बरौनी विशेष ट्रेन

  • ट्रेन संख्या 07009 प्रत्येक रविवार को सिकंदराबाद से उल्लिखित तिथियों पर चलेगी ।
  • तिथियां - 2 दिसंबर से 24 फरवरी तक।
  • सिकंदराबाद प्रस्थान का समय - रात में 10:00 बजे
  • बरौनी आगमन का समय - सुबह 11:40 बजे मंगलवार के दिन

बरौनी - सिकंदराबाद विशेष ट्रेन

  • ट्रेन संख्या 07010 प्रत्येक बुधवार को बरौनी से उल्लिखित तिथियों पर चलेगी ।
  • तिथियां - 5 दिसंबर से 27 फरवरी तक।
  • बरौनी प्रस्थान का समय - सुबह 07:10 AM
  • सिकंदराबाद आगमन का समय - 10:40 गुरुवार रात

सिकंदराबाद और बरौनी के बीच स्टॉपपेज -

  • काजीपेट, रामगुंडम, मनचेरियल, सिरपुर कागजनगर, बलहरशाह , नागपुर, गोंदिया, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, झारसुगडा, राउरकेला, हटिया, रांची, मुरी, बोकारो स्टील सिटी, गोमो, परसनाथ, कोडरमा, गया, नवादा, किल, जमालपुर, साहिबपुर कमाल और बेगूसराय स्टेशन।

ट्रेन संरचना -

  • एसी II टियर, एसी III टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के जनरल कोच।
-HINDI-