Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Aug 10, 2017 - 12:38:09 PM


Title - सिंगरौली के लिए मिलेगी रेल सुविधा
Posted by : RailEnquiry Admin on Aug 10, 2017 - 12:38:09 PM

14 अगस्त से शुरू हो रही सिंगरौली से भोपाल के बीच नई रेल सेवा का ठहराव गंजबासौदा भी कर दिया गया है | 14 अगस्त को ये ट्रेन सिंगरौली से भोपाल के बीच चलेगी जबकि 18 अगस्त को ये ट्रेन भोपाल से सिंगरौली के लिए चलेगी | रेलवे सूत्रों के अनुसार खनिज क्षेत्र सिंगरौली को सीधे भोपाल से जोड़ने के लिए रेल प्रशासन द्वारा आगामी 14 अगस्त से रेल सेवा शुरु की जा रही है।

14 अगस्त से चलाई जा रही इस ट्रेन का ठहराव गंजबसौदा के अलावा बिना और विदिशा भी दिया गया है | सिंगरौली जाने के लिए ट्रेन छूटेगी रात 10 बजे यह ट्रेन आगामी 18 अगस्त को भोपाल से सिंगरौली के लिए वापसी में चलाई जाएगी। डाउन में यह ट्रेन भोपाल से रात 9 बजे रवाना होगी और 9 बजकर 40 मिनट पर विदिशा पहुंचेगी। जहां 2 मिनट के स्टापेज के बाद रात 10 बजकर 8 मिनट पर गंजबासौदा स्टेशन आएगी और 1 मिनट रुककर बीना के लिए रवाना होगी। बीना में रात 10 बजकर 55 मिनट से 11 बजे तक रुकने के बाद ट्रेन सागर होते हुए सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर सिंगरौली पहुंच जाएगी।
-HINDI-