Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Nov 07, 2016 - 11:36:16 AM


Title - सिंगरौली-कटनी रेल मार्ग पूर्णतया स्वचालित किया गया, शक्तिपुंज एक्सप्रेस अब अपने निर्धारित समय पर चल सकेगी
Posted by : RailEnquiry Admin on Nov 07, 2016 - 11:36:16 AM

चार नवम्बर को चोपन-सिंगरौली-काटनी सेक्शन के मझौली स्टेशन के निकट एक मालगाड़ी तब दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी जब एक छोटी पुलिया मालगाड़ी के वजन की वजह से टूट गयी थी|
पश्चिमी मध्य रेलवे ने आज सुबह पौने दस बजे कटनी-सिंगरौली रेल मार्ग पूरी तरह से दुरुस्त कर खोल दिया गया है | इस रेल मार्ग के बाधित होने से ट्रेनें चुनार, मिर्जापुर, सतना, मैहर होते हुए कटनी जा रही थी जिस वजह से आवागमन बाधित हो रहा था|
11448 हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से रविवार को क्रमश: लगभग 4:50 घण्टे देरी से 11:50 पर रवाना हुई जबकि 11447 जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस पांच घण्टा 30 मिनट देरी से गयी|

-HINDI-