Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Aug 19, 2017 - 14:40:25 PM


Title - सासाराम स्टेशन पर रुकेगी दुर्गियाना एक्सप्रेस
Posted by : RailEnquiry Admin on Aug 19, 2017 - 14:40:25 PM

सासाराम वासियों की काफी समय से चली आ रही मांग आज पूरी हो जाएगी | रेलवे ने सासाराम स्टेशन पर गाड़ी संख्या 12357 / 12358 दुर्गियाना एक्सप्रेस के ठहराव को मंजूरी दे दी है और ये गाड़ी शनिवार से स्टेशन पर रुकेगी | शनिवार रात आठ बजे स्थानीय संसद ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे | सासाराम से अमृतसर पहुँचने में इस ट्रेन को 21 घंटों का समय लगता है जबकि कोलकाता पहुँचने में इसे आठ घंटे लगते हैं |

टेशन प्रबंधक उमेश कुमार ने बताया कि सप्ताह में दो दिन चलने वाली यह ट्रेन अप में मंगलवार व शनिवार को कोलकाता से दिन में 12 बजे चलकर रात 7.53 बजे व डाउन में सोमवार व गुरुवार को सुबह में 5.55 बजे अमृतसर से खुलेगी, जो मंगलवार व शनिवार को सुबह में 3.27 में सासाराम पहुंचेगी। यहां पर इस ट्रेन का ठहराव दो मिनट का होगा।

-HINDI-