Indian Railways News => | Topic started by RailEnquiry Admin on Sep 27, 2016 - 20:27:10 PM |
Title - सामान्य कोच की बजाय स्लीपर का टिकेट देकर रेलवे ने बढ़ाई यात्रियों की मुश्किलेंPosted by : RailEnquiry Admin on Sep 27, 2016 - 20:27:10 PM |
|
रेल गाड़ियों में पहले की बजाय यात्रयों की भीड़ अपेक्षाकृत बहुत ज्यादा हो चुकी है जिस कारण यात्री लेते भले ही सामान्य श्रेणी का टिकेट लेते हैं, पर बैठते आरक्षित कोच में हैं| ये देखते हुए रेलवे ने सभी से स्लीपर में बैठने का किराया वसूलकर सभी यात्रयों को स्लीपर कोच में जाके बैठने की छूट दे दी है| रायगढ़, कोरबा, चम्पा, शहडोल, रायपुर, अनूपपुर, गोंदिया, रायपुर दुर्ग और भाटापारा किए साथ साथ भिलाई पावर हाउस, तिल्दा भंडरा रोड, पेंड्रारोड राजनांदगाँव के लिए भी टिकेट जारी करना रेलवे ने पिछले वर्ष ही शुरू कर दिए थे |हालांकि ये टिकेट सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक की यात्रा के लिए जारी किये जाते हैं पर पहले से ही आरक्षित सीटों के यात्रियों का कहना है की पहले टिकेट निरीक्षक उन लोगों से स्लीपर कोच का पैसा वसूलते थे जो सामान्य का टिकेट लेकर स्लीपर में यात्रा करें जिस कारणवश बहुत से लोग इस डर से स्लीपर में नहीं चढ़ते थे पर अब स्लीपर भी सामान्य कोच जैसा ही हो गया है| खासकर लंबी दूरी की मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के यात्रियों को ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है|रेलवे का कहना है की जबतक स्लीपर कोच की आरक्षित सीट के यात्री नहीं चाहेंगे दुसरे यात्री उस पर नहीं बैठ सकते, उन्हें खड़े होकर ही जाना पड़ेगा | परंतु यथास्थिति हम सभी जानते हैं की एक बार टिकेट मिल जाने पर क्या होता है| |