Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Mar 06, 2017 - 13:42:28 PM


Title - साधारण श्रेणी के डिब्बों में मिलेगी चेयर कार जैसी सुविधाएं
Posted by : RailEnquiry Admin on Mar 06, 2017 - 13:42:28 PM

भोपाल स्थित निशातपुरा कोच फैक्ट्री में साधारण श्रेणी के डिब्बों की सूरत बदलने का कार्य चल रहा है| भारतीय रेल इतिहास में पहली बार साधारण श्रेणी के डिब्बों की सूरत बदलने जा रही है| इन डिब्बों में जरूरत के हिसाब से मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, वाटर बोतल होल्डर और बैठने के लिए गद्देदार सीटें उपलब्ध कराइ जाएंगी|
जिस प्रकार पूरे देश में लंबी दूरी की अधिकांश ट्रेनों में दीन दयालु कोच हैं उसी आधार पर अब ये चिरकर कोच भी लगाए जायेंगे| ऐसे डिब्बों का पहला ट्रायल भी पूरा हो गया है जो पूरी तरह सफल रहा है| इससे पहले साधारण श्रेणी के यात्रियों के लिए वाटर फ़िल्टर और बायो टॉयलेट वाले दीन दयालु कोच की सौगात पहले ही दी जा चुकी है|
-HINDI-

Title - Re: ?????? ?????? ?? ??????? ??? ?????? ???? ??? ???? ????????
Posted by : on Mar 06, 2017 - 20:26:14 PM