| Indian Railways News => | Topic started by Mafia on Jul 03, 2013 - 21:00:51 PM |
Title - सागर में रेलवे ट्रैक पर भीषण हादसा, सात लोगों के ऊपर से निकल गई ट्रेनPosted by : Mafia on Jul 03, 2013 - 21:00:51 PM |
|
|
सागर-बीना रेलखंड पर सुमरेड़ी व खुरई स्टेशन के बीच बुधवार की दोपहर करीब ढाई बजे पटरी बिछाने का काम कर रहे रेलवे के गैंग मेन हादसे का शिकार हो गए। मालगाड़ी के इंजन और पटरियों से लदी बोगी के बीच की कपलिंग टूट जाने 4 गैंगमैनों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 7 गैंगमैनों की हालत अत्यंत नाजुक बनी हुई है। इस वीभत्स हादसे में मृत गैंगमैनों शरीर के टुकड़े-टुकड़े हो गए। |