Indian Railways News => | Topic started by RailEnquiry Admin on Nov 13, 2017 - 11:12:31 AM |
Title - साउथ बिहार एक्सप्रेस से पकड़ा गया शातिर चोरPosted by : RailEnquiry Admin on Nov 13, 2017 - 11:12:31 AM |
|
टीटी और RPF की मदद से साउथ बिहार एक्सप्रेस में एक शातिर चोर रविवार को पकड़ा गया जब वह यात्री के रूप में सफ़र कर रहा था l यह चोर एके राय के नाम से यात्रा कर रहा था l जिस समय RPF ने उसके बैग की तलाशी ली और बैग से कई रेलवे के कंबल चादर आदि सामानों के अलावा कुछ मोबाइल भी बरामद हुए l राजेंद्र नगर जा रही साउथ बिहार एक्सप्रेस के कोच बी 3 डिब्बे में एक ही PNR नंबर पर 9 10 और 11 बर्थ बुक थी जिस पर एक महिला एक बुजुर्ग और एक युवक का टिकट था जिसका नाम एके राय था l |