Indian Railways News => | Topic started by puneetmafia on Oct 03, 2012 - 21:01:07 PM |
Title - साइकिल स्टैड के विस्तार के लिए ढहाए जर्जर क्वाटरPosted by : puneetmafia on Oct 03, 2012 - 21:01:07 PM |
|
वरिष्ठ संवाददाता, भिवानी : रेलवे स्टेशन के बाहर लगने वाले जाम से अब शीघ्र ही मुक्ति मिल जायेगी ऐसा रेलवे प्रशासन का मानना है। रेलवे स्टेशन परिसर में स्थित साइकिल स्टैंड के पास जर्जर हाल में रेलवे द्वारा छोड़ दिए गए क्वाटरों को रेलवे प्रशासन ने मंगलवार को जेसीबी की सहायता से ढहा दिया। करीब दस बजे रेलवे स्टैड परिसर स्थित साइकिल स्टैंड के पास रेलवे द्वारा जर्जर हाल में छोड़ दिए गए क्वार्टरों को प्रशासन ने ढहाना शुरू कर दिया। यह कार्रवाई लगभग दो घटे चली। इनके मलबे को हटाया जा रहा है। जब इस बारे में रेलवे स्टेशन अधीक्षक आर के वर्मा से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि वर्तमान साइकिल स्टैंड जगह के हिसाब से छोटा पड़ने लगा है, इसलिए साथ लगते जर्जर हाल क्वार्टरों को ढहाया गया है ताकि साइकिल स्टैंड का विस्तार किया जा सके। इससे वहा लगने वाले जाम से भी मुक्ति मिल जायेगी। |