Indian Railways News => Topic started by railgenie on Jul 03, 2013 - 18:09:28 PM


Title - साइंस एक्सप्रेस ट्रेन पांच से कटक में
Posted by : railgenie on Jul 03, 2013 - 18:09:28 PM

विज्ञान एवं तकनीकी उपलब्धियों को दर्शाती साइंस एक्सप्रेस ट्रेन अपने छठे चरण में एक बार फिर 5 जुलाई को कटक पहुंच रही है। यह प्रदर्शनी रेलगाड़ी 5 से 8 जुलाई तक दिन के 11 बजे से शाम 5 बजे तक आम लोगों के लिए खुली रहेगी।
इस प्रदर्शनी रेलगाड़ी का निर्माण राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्राद्योगिकी संचार परिषद, विज्ञान एवं प्राद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार ने प्रतिभाशाली युवाओं के बीच विज्ञान के क्षेत्र में शोध एवं शिक्षण को लेकर प्रोत्साहन बढ़ाने के लिए किया है। पूरी तरह से वातानुकूलित इस प्रदर्शनी रेलगाड़ी में 13 प्रदर्शनी कोच, दो पावर कार व कर्मचारियों के लिए एक कोच है। सीनियर सेकेंडरी स्तर के विज्ञान के विद्यार्थियों को इस पूरे प्रदर्शनी रेलगाड़ी का विस्तारपूर्वक भ्रमण करने में तीन घंटे का समय लगता है। इंडो जर्मन संयुक्त उपक्रम से तैयार इस साइंस एक्सप्रेस का प्रमुख उद्देश्य युवाओं में विज्ञान के प्रति उत्सुकता तथा विज्ञान के प्रति घट रही उनकी रुचि को बढ़ाना है। कटक में प्रदर्शनी के समापन के बाद यह प्रदर्शनी रेलगाड़ी 9 से 11 जुलाई तक बलांगीर, 12 से 14 जुलाई तक रायगढ़ा एवं 15 से 18 जुलाई तक विशाखापट्टनम में भी प्रदर्शित की जाएगी।