Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Apr 05, 2018 - 13:16:18 PM


Title - सांतालडीह में रविवार से रुकेगी हावड़ा - रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस
Posted by : RailEnquiry Admin on Apr 05, 2018 - 13:16:18 PM

सांतालडीह के यात्रियों के लिए अच्छी खबर है, 08628  - 08627 रांची -- हावड़ा त्रि साप्ताहिक विशेष ट्रेन का ठहराव रविवार से सांतालडीह स्टेशन पर किया जाएगा | मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि सांतालडीह स्टेशन पर हावड़ा - रांची इंटरसिटी का ठहराव कई माह से किया जा रहा था | मंडल द्वारा इसका प्रस्ताव बनाकर बोर्ड को भेजा गया था जिसकी मंजूरी मिल गयी है | ट्रेन संख्या 08628 रांची -- हावड़ा रविवार को सुबह नौ बजकर 29 पर सांतालडीह स्टेशन पर रुकेगी और नौ बजकर 31 पर हावड़ा के लिए खुल जाएगी |

वहीँ 08627 हावड़ा - रांची रविवार को शाम पांच बजकर 45 मिनट पर पहुंचेगी और दो मिनट में प्रस्थान कर जाएगी | ट्रेन का ठहराव होने से सांतालडीह थर्मल पावर स्टेशन के कर्मचारियों तथा स्थानीय यात्रियों को काफी सहूलियत हो जाएगी |

-HINDI-