Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Nov 24, 2017 - 12:33:22 PM


Title - सांची स्टेशन पर 2 जोड़ी ट्रेनों का 2 दिन के लिए ठहराव
Posted by : RailEnquiry Admin on Nov 24, 2017 - 12:33:22 PM

 यात्रियों की सुविधा को बढ़ाने के लिए पश्चिम मध्य रेल प्रशासन ने सांची स्टेशन पर 2 जोड़ी ट्रेनों का ठहराव प्रदान किया है l यह ठहराव सांची स्टेशन के पास लगे विश्व प्रसिद्ध बौद्ध मेले के एवज में दिया गया है l नीचे दी गई गाड़ियां 25 और 26 नवंबर को 2 मिनट के लिए सांची स्टेशन पर रुकेंगी -

गाड़ी संख्या 12615 चेन्नई सेंट्रल - दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस  सांची पर रात 8:30 पर आएगी l

गाड़ी संख्या 12616 दिल्ली सराय रोहिल्ला - चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस  सांची स्टेशन पर सुबह 4:48 पर  आएगी l

गाड़ी संख्या 18237 बिलासपुर - अमृतसर एक्सप्रेस  सांची स्टेशन पर सुबह 7:03 पर आएगी l 

गाड़ी संख्या 18238 अमृतसर - बिलासपुर एक्सप्रेस सांची स्टेशन पर शाम 6:14 पर आएगी l

-HINDI-