Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Oct 03, 2016 - 22:09:43 PM


Title - सहारनपुर स्टेशन का जीर्णोद्धार
Posted by : RailEnquiry Admin on Oct 03, 2016 - 22:09:43 PM

सराहपुर स्टेशन एक नया रूप लेने के लिए तैयार हो गया है| कुछ दिनों में ही यहाँ वो सारी सुविधाएं हो जाएंगी जो एक आदर्श स्टेशन पे होनी चाहिए|
स्टेशन पर हरे भरे पौधे तो लगाए ही जाएंगे, इसके अलावा चारों तरफ साफ़ सफाई होगी और सभी पुरानी कुर्सियां निकाल कर यात्रियों के बैठने के लिए नयी कुर्सियों को लगाया जाएगा| 
चाइल्ड केयर केबिन भी बनाएं जाएंगे, आरओ पानी की मशीनें भी लगेंगी जिनमे आप सिक्का डाल के अपनी बोतल में पानी भर सकते हैं, खान पान भोजनालय, वीआईपी प्लेटफार्म, शुलभ शौचालय और सूचना प्रलाणी भी लगाई जा रही है|
इन सारी सुविधाओं की शुरुआत के लिए नॉर्दर्न रेलवे के जीएम खुद सहारनपुर पंहुंच रहे हैं|