Indian Railways News => Topic started by irmafia on Jun 21, 2013 - 18:01:05 PM


Title - सहारनपुर-अंबाला के बीच रेलवे ट्रैक चालू
Posted by : irmafia on Jun 21, 2013 - 18:01:05 PM

सहारनपुर-अंबाला रेलमार्ग पर बारिश के बाद रेलवे ट्रैक पर जलभराव से बंद रेल यातायात बुधवार को शुरू हो गया। वहीं हरिद्वार में यात्रियों की भीड़ की आशंका के मद्देनजर रेलवे प्रशासन ने अतिरिक्त ट्रेन चलाने की तैयारी शुरू कर दी है।
याद रहे कि भारी बारिश के बाद सहारनपुर के आगे रेलवे ट्रैक पर जलभराव हो गया था। इसके चलते सहारनपुर से अंबाला के बीच चलने वाली आधा दर्जन ट्रेनें जहां स्थगित कर दी गई थीं, वहीं कई ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा था। एडीआरएम हितेंद्र मल्होत्रा ने बताया कि बुधवार को सुबह 10.50 बजे रेलवे ट्रैक की जांच के बाद ट्रेन संचालन को हरी झंडी दे दी गई है। इसके चलते निरस्त चल रही ट्रेनों का आवागमन शुरू हो गया है। वहीं हरिद्वार में उत्तराखंड में फंसे श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने की आशंका के मद्देनजर अतिरिक्त ट्रेनों का इंतजाम किया जा रहा है। एडीआरएम ने बताया कि स्थिति पर बारीकी से नजर रखी जा रही है। एसीएम अजय हांडा की वहां व्यवस्था बहाल होने तक तैनाती कर दी गई है। जैसे ही यात्रियों की संख्या बढ़ने की जानकारी मिलेगी अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन शुरू करा दिया जाएगा।