Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Jul 04, 2018 - 13:31:20 PM


Title - सहरसा - भागलपुर ट्रेन का परिचालन बंद
Posted by : RailEnquiry Admin on Jul 04, 2018 - 13:31:20 PM

5 फरवरी से चलने वाली सहरसा - भागलपुर - सहरसा विशेष ट्रेन के परिचालन को स्थाई रूप से बंद कर दिया है | इस ट्रेन की अवधि को पिछले दिनों बढाकर 30 जून तक कर दिया गया था परन्तु अब इसकी अवधि को नहीं बढ़ाया गया है | 

इस ट्रेन का परिचालन वाया मुंगेर किया जा रहा था जिससे सहरसा के साथ साथ खगड़िया और मुंगेर के यात्रियों को काफी सुविधा मिल रही थी | इस ट्रेन में कुल 13 डिब्बे लगाए गए थे जिनमे एक एसी चेयर कार के साथ बाकी साधारण डिब्बे थे | 

इस ट्रेन के बंद होने से देवघर आने-जाने वालों की राह कठिन हो जाएगी क्योंकि सहरसा से बाबाधाम के लिए पर्याप्त बस सेवा भी उपलब्ध नहीं है | पर्यटन विभाग ने भी बस सेवाएं बढ़ाने के लिए मन कर दिया है | ऐसे में जुलाई से शुरू हो रहे विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले में सहरसा से  देवघर जाने के लिए सुल्तानगंज तक आने में कांवरियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा | जेब भी ढीली करनी पड़ेगी | सहरसा के लोगों के लिए इस स्पेशल ट्रेन का ठहराव 20 फरवरी से सुल्तानगंज  स्टेशन पर दिया गया था |

-HINDI-