Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on May 25, 2018 - 11:07:23 AM


Title - सहरसा चंपारण हमसफर एक्सप्रेस लगातार हो रही निरस्त
Posted by : RailEnquiry Admin on May 25, 2018 - 11:07:23 AM

दस अप्रैल से शुरू हुयी कटिहार-दिल्ली वाया सहरसा चंपारण हमसफर एक्सप्रेस के बार बार निरस्त होने से यात्रयों में आक्रोश बढ़ रहा है | ज्यादा किराया देने के बाद भी यात्रियों को परेशानी के अलावा कुछ नहीं मिल रहा | ध्यान देने वाली बात ये है की परिचालन निरस्त करने के बाद कोई और वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की जाती है खासतौर पर जब ट्रेन प्रस्थान के समय से तीन घंटे पहले ये सूचना दी जाती हो कि ट्रेन निरस्त कर दी गयी है | दूर दूर से आने वाले लोगों गाओं वापस लौटने में काफी परेशानी होती है | इस ट्रेन के चलने वाले दिन से ही ये औसतन 15  से 22  घंटे विलम्ब चल रही थी | दिल्ली से 22 मई को खुली ट्रेन रिकॉर्ड देर से पहुंची। इस कारण कटिहार से गुरुवार को खुलने वाली चंपारण हमसफर को निरस्त कर दिया गया था |

-HINDI-