Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Oct 26, 2017 - 19:57:42 PM


Title - सहरसा और आनंद विहार टर्मिनल के बीच विशेष ट्रेन 29 अक्टूबर से
Posted by : RailEnquiry Admin on Oct 26, 2017 - 19:57:42 PM

यात्री सुविधाओं को बढ़ाते हुए पूर्वोत्तर मध्य रेलवे ने सहरसा और आनंद विहार के बीच विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है जो सप्ताह में 2 दिन चलेगी इस ट्रेन का विवरण नीचे दिया हुआ है -

गाड़ी संख्या 05531 सहरसा आनंद विहार टर्मिनल विशेष प्रत्येक रविवार व बुधवार को दिनांक 29 अक्टूबर से 29 नवंबर तक चलेगी l यह गाड़ी सहरसा से सुबह 6:15 पर प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 9:20 पर आनंद विहार पहुंच जाएगी l

गाड़ी संख्या 05332 आनंद विहार सहरसा विशेष प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को दिनांक 30 अक्टूबर से 30 नवंबर तक चलेगी l यह गाड़ी आनंद विहार से दोपहर 12:00 बजे प्रस्थान करेगी  और अगले दिन दोपहर 12:00 बजे सहरसा पहुंच जाएगी l

इस गाड़ी में कुल 18 डिब्बे होंगे जिसमें से 16 सामान्य श्रेणी के डिब्बे होंगे व अन्य दो एसएलआर  डिब्बे होंगे l

सहरसा से आनंद विहार के बीच दोनों तरफ से यह निम्न स्टेशनों पर रुकेगी -

बख्तियारपुर मानसी खगड़िया हसनपुर रोड समस्तीपुर मुजफ्फरपुर मोतिहारी सुगौली बेतिया नरकटियागंज सिसवा बाजार कप्तानगंज गोरखपुर खलीलाबाद बस्ती गोंडा  लखनऊ और  कानपुर सेंट्रल 

-HINDI-