Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Jun 02, 2017 - 12:29:09 PM


Title - सहजनवा से दोहरीघाट रेल लाइन कि लिए डीपीआर मंजूर
Posted by : RailEnquiry Admin on Jun 02, 2017 - 12:29:09 PM

सहजनवा से दोहरीघाट तक रेल लाइन बिछाने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा भेजी गयी सर्वे की डीपीआर को रेलवे बोर्ड ने मंजूरी दे दी है| अब लाइन बिछने के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जाएगी | उम्मीद है कि अगस्त से सितम्बर कि बीच लाइन बिछाने का काम शुरू हो जाये | 
सूत्रों कि अनुसार तीन साल में 70 किलोमीटर लम्बी लाइन बिछा ली जाएगी | लम्बे समय से सहजनवा - दोहरीघाट वाया बांसगांव रेल लाइन बनाने की मांग और एनई रेलवे प्रस्ताव पर रेल रेलमंत्रालय ने मुहर लगते हुए 2016 कि रेल बजट में 746 करोड़ रूपए का बजट जारी किया था | 
इस लाइन कि बन जाने से सीधे एक से डेढ़ लाख लोगों को लाभ होगा | इस सहजनवा से दोहरीघाट रेल लाइन बन जाने दक्षिणांचल से विकास की व्यापक उम्मीद है | 
-HINDI-