Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Dec 21, 2016 - 13:54:10 PM


Title - सहजनवा - दोहरीघाट रेल लाइन निर्माण कार्य जल्द शुरू हो सकता है
Posted by : RailEnquiry Admin on Dec 21, 2016 - 13:54:10 PM

सहजनवा से दोहरीघाट तक रेल लाइन बिछाने के लिए अंतिम सर्वे पूर्ण हो चुका है जिसकी फाइनल रिपोर्ट जनवरी तक रेलवे बोर्ड को भेज दी जाएगी| रिपोर्ट पास होने के पशचात टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जाएगी| अगले वर्ष अप्रैल-मई से रेल लाइन बिछाने का कार्य शुरू हो सकता है जिसके लिए 743 करोड़ रूपए की मंजूरी मिल चुकी है|
रेल प्रशासन ने दावा किया है की सहजनवा से दोहरीघाट के बीच सत्तर किमी लम्बी लाइन बिछाने का कार्य तीन सालों में पूर्ण कर लिया जाएगा| एक बार कार्य पूरा हो गया तो फिर सहजनवा, बांसगांव, खजनी और चिल्लूपार समेत और भी कई विधानसभा छेत्रों में रहने वाले बीस लाख लोगों को फायदा पहुंचेगा|
लम्बे समय से सहजनवा-दोहरीघाट वाया बांसगांव रेल लाइन बनाने की मांग उठ रही है जिसे पिछले रेल बजट में मंत्रालय ने मंजूरी दी थी|

-HINDI-